संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
Virat Kohli vs BCCI:
भारत के धाकड़ क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन में खेल रहे हैं और अच्छे फार्म में भी हैं जिसकी उम्मीद उनके फैंस कर रहे थे वो देखने को भी मिल रहा है। बता दें कोहली इस समय सुर्खियों में हैं वजह है अनके द्वारा दिया गया एक बयान।
Picture perfect 🇮🇳 #ViratKohli #INDvPAK pic.twitter.com/fSd0iPigI0
— Karishma Singh (@karishmasingh22) September 4, 2022
दरअसल, कोहली ने पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को ही खेला, जिसमें उन्होंने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली। कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी रही। मैच के बाद कोहली ने इमोशनल होते हुए कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तब महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी ने उन्हें मैसेज तक नहीं किया था। बता दें कोहली के इस बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। लोग इस बयान के बाद अपना – अपना मत पूर्व दिग्गज क्रिकेटर समेत अधिकारी भी अपना पक्ष रखते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकार ने कहा कि कोहली का सभी ने सपोर्ट किया। वह किस बारे में क्या बोल रहे हैं पता नहीं।
#WATCH | When I left Test captaincy, only MS Dhoni messaged me. A lot of people have my number, but no one messaged me. The respect and connection with him (MS Dhoni) is genuine… neither he is insecure about me, nor I am insecure about him…: Virat Kohli, Indian cricketer pic.twitter.com/kSTqAdfzs5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
बता दें बीसीसीआई अधिकारी ने मिडीया से कहा, ‘विराट को सभी से सपोर्ट मिला है। बीसीसीआई से लेकर उनके साथी खिलाड़ियों तक ने सपोर्ट किया। उन्होंने कहा है कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला, यह बात गलत है। जब उन्हें चाहिए था, तब ब्रेक दिया गया। जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तब बीसीसीआई के अधिकारियों ने तक सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि वह किस बारे में और क्या बोल रहे।
"When I left Test captaincy, Dhoni was the only one who texted me. A lot of people have my number but he was the only one who texted me. These things matter. I live my life with honesty and these things matter for me" ~ @imVkohli#ViratKohli @msdhoni#MSD #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/owAvQ4WSEO
— Thyview (@Thyview) September 5, 2022
अधिकारी ने आगे कहा, ‘कोहली और बीसीसीआई के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने जो भारतीय क्रिकेट में योगदान दिया है, उसके लिए सभी उनका सम्मान करते हैं।तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन और अहम खिलाड़ी हैं। एकदम सही समय पर उनकी फॉर्म वापस आई है। हमारी इच्छा है कि वह लगातार रन बनाते रहें। यह ऑस्ट्रेलिया (टी20 वर्ल्ड कप) में टीम के लिए अच्छा होगा।’
ये भई पढ़े – नॉकआउट मुकाबले में आज भारत की टक्कर श्रीलंका से, भारत के लिए आज के मैच में जीतना जरूरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.