India News (इंडिया न्यूज), BCCI Refused Gautam Gambhir Demand : भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने 9 जुलाई को बड़ा ऐलान करते हुए गंभीर को पद दिया था। इस ऐलान के बाद कई तरह की अपडेट्स लगातार सामने आ रही हैं, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BCCI ने गौतम गंभीर की 2 बड़ी डिमांड को ना कह दिया है, जो हेड कोच के लिए झटका हो सकता है।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने अपनी शर्तों पर पद संभाला है। हालांकि, अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BCCI, गंभीर की 2 बड़ी डिमांड ठुकरा चकी है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर चाहते थे कि कि वो वह जिम्बाब्वे दौरे से ही टीम इंडिया को हेड कोच के तौर पर ज्वाइन कर लें लेकिन BCCI ने उनकी ये डिमांड रिजेक्ट करते हुए तय किया कि वो श्रीलंका से दौरे से पद संभालेंगे। श्रीलंका के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
BCCi Rejects Gautam Gambhir Demand
इसके अलावा गंभीर ने भारतीय टीम के लिए बॉलिंग कोच के तौर पर विनय कुमार का नाम दिया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BCCI ने ये रिक्वेस्ट भी ठुकरा दी है और इस पद के लिए बोर्ड जहीर खान के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर विचार कर रहा है। बता दें कि इस वक्त शुभमन गिल की कप्तानी और वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है।