Hindi News / Sports / Bccis Big Announcement This Player Will Play In Place Of Jasprit Bumrah

IND vs SA T20: BCCI का बड़ा ऐलान जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने में बस चंद दिन ही बच गए हैं। ऐसे में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। बता दें बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके बाद […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने में बस चंद दिन ही बच गए हैं। ऐसे में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। बता दें बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ये सवाल उठना लाजमी था की आखिर इतने बड़े टूर्नामेंट में बुमराह की जगह कौन लेगा लोग अपने अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे थे। लेकिन अब BCCI ने ट्वीट कर उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुमराह के रिपलेस्मेंट के रूप में देखा जाएगा।

Champions Trophy 2025:अभी नहीं तो कभी नहीं! इतिहास रचने से सिर्फ इतने रन दूर है Virat Kohli, सालों बाद खतरे में पड़ा Universe Boss का रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया बुमराह का रिप्लेसमेंट

बता दें बुमराह के जगह पर जिस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है वो कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी प्रबल दावेदार थे। आखिरकार चयनकर्ताओं ने सिराज को तरजीह दी। तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा और वह लय में दिखाई दिए हैं। सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वह अपने प्रदर्शन से छा गए थे। सिराज ने एजबेस्टन के एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

 

3 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल में भाग ले चुके हैं बुमराह

गौरतलब है मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है। टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है।  वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31।07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए सिराज उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज

ये भी पढ़ें – गरबा करते नज़र आए Olympic Gold Medalist नीरज चोपड़ा, वीडियो हो रहा वायरल

Tags:

IND vs SAindia vs south africaJasprit BumrahMohammad SirajsirajT20 World cupTeam Indiaजसप्रीत बुमराहमोहम्मद सिराज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue