Live
Search
Home > क्रिकेट > Big Bash League 2026: स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल लेने से रोका, फिर कैसे रच दिया इतिहास

Big Bash League 2026: स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल लेने से रोका, फिर कैसे रच दिया इतिहास

Big Bash League 2026: शुक्रवार को एक मौके पर स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल देने से मना किया. इसके बाद BBL मैच के दौरान लगातार 4 छक्के जड़े . स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ 42 गेंदों में 100 रन बनाए और जीत दिलाई.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 16, 2026 22:42:01 IST

Mobile Ads 1x1

Big Bash League 2026: बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खेले गए मैच में शुक्रवार (16 जनवरी) को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इतिहास रच दिया. वह बिग बैश लीग में एक ओवर (6 गेंदों) में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने बीबीएल 2026 37वें मुकाबले में इस तरह का प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ ने कुल 42 गेंदों का सामना करते हुए 238.09 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए. स्टीन स्मिथ ने अपनी पारी में 5 चौके और 9 दमदार छक्के लगाए.

बाबर आज़म को सिंगल देने से मना किया फिर…

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ 11वें ओवर की आखिरी गेंद कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ ने बल्लेबाज बाबर आज़म को सिंगल देने से मना कर दिया, हालांकि वह चाहते तो रन आसानी से ले सकते थे.  इसके बाद स्मिथ ने कमाल कर दिया.  स्मिथ ने 12वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी की और लगातार चार छक्के लगाए. इतना ही नहीं इस ओवर में बल्लेबाज ने रयान हैडली की गेंद पर एक चौका भी लगाया. इस तरह 12वें ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने 32 रन बनाए. यह BBL के इतिहास में सबसे अधिक है. 

आउट होकर निराश हुए बल्लेबाज़ बाबर आजम

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 12वें ओवर के अंत में बाबर आजम को समझाया कि वह ‘पावर सर्ज’ लेने वाले थे. क्रिकेट में यह दो ओवर की अवधि होती है. इस दौरान फील्डिंग टीम को सर्कल के बाहर केवल दो खिलाड़ी रखने की अनुमति होती है. ऐसी स्थिति में बैटर के लिए शानदार मौका होता है, जब वह रन बना सके. यही वजह थी कि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मौका आया जब स्मिथ ने अपने साथी बल्लेबाज बाबर आज़म को सिंगल देने से मना कर दिया. बाद में स्मिथ ने बताया भी कि उन्हें नहीं लगता कि बाबर मेरे सिंगल न लेने से ज़्यादा खुश था. बाबर के साथ बुरा भी हुआ, क्योंकि अगले ही ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद को अपने स्टंप्स पर मार दिया. आउट होने पर उनकी निराशा साफ़ दिख रही थी. बल्लेबाज़ बाबर आजम ने अपना बल्ला बाउंड्री कुशन पर दे मारा.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > Big Bash League 2026: स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल लेने से रोका, फिर कैसे रच दिया इतिहास

Big Bash League 2026: स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल लेने से रोका, फिर कैसे रच दिया इतिहास

Big Bash League 2026: शुक्रवार को एक मौके पर स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल देने से मना किया. इसके बाद BBL मैच के दौरान लगातार 4 छक्के जड़े . स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ 42 गेंदों में 100 रन बनाए और जीत दिलाई.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 16, 2026 22:42:01 IST

Mobile Ads 1x1

Big Bash League 2026: बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खेले गए मैच में शुक्रवार (16 जनवरी) को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इतिहास रच दिया. वह बिग बैश लीग में एक ओवर (6 गेंदों) में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने बीबीएल 2026 37वें मुकाबले में इस तरह का प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ ने कुल 42 गेंदों का सामना करते हुए 238.09 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए. स्टीन स्मिथ ने अपनी पारी में 5 चौके और 9 दमदार छक्के लगाए.

बाबर आज़म को सिंगल देने से मना किया फिर…

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिडनी थंडर के खिलाफ 11वें ओवर की आखिरी गेंद कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ ने बल्लेबाज बाबर आज़म को सिंगल देने से मना कर दिया, हालांकि वह चाहते तो रन आसानी से ले सकते थे.  इसके बाद स्मिथ ने कमाल कर दिया.  स्मिथ ने 12वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी की और लगातार चार छक्के लगाए. इतना ही नहीं इस ओवर में बल्लेबाज ने रयान हैडली की गेंद पर एक चौका भी लगाया. इस तरह 12वें ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने 32 रन बनाए. यह BBL के इतिहास में सबसे अधिक है. 

आउट होकर निराश हुए बल्लेबाज़ बाबर आजम

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 12वें ओवर के अंत में बाबर आजम को समझाया कि वह ‘पावर सर्ज’ लेने वाले थे. क्रिकेट में यह दो ओवर की अवधि होती है. इस दौरान फील्डिंग टीम को सर्कल के बाहर केवल दो खिलाड़ी रखने की अनुमति होती है. ऐसी स्थिति में बैटर के लिए शानदार मौका होता है, जब वह रन बना सके. यही वजह थी कि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मौका आया जब स्मिथ ने अपने साथी बल्लेबाज बाबर आज़म को सिंगल देने से मना कर दिया. बाद में स्मिथ ने बताया भी कि उन्हें नहीं लगता कि बाबर मेरे सिंगल न लेने से ज़्यादा खुश था. बाबर के साथ बुरा भी हुआ, क्योंकि अगले ही ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद को अपने स्टंप्स पर मार दिया. आउट होने पर उनकी निराशा साफ़ दिख रही थी. बल्लेबाज़ बाबर आजम ने अपना बल्ला बाउंड्री कुशन पर दे मारा.

MORE NEWS