इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Black Lives Matter Movement in IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भिड़ने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन दिया। भारतीय खिलाडियों ने एक घुटने पर बैठ कर, तो वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सीने पर हाथ रखा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच में भी दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया था। इस बारे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा था कि खिलाड़ी इस आंदोलन के साथ हैं। उन्होंने कहा था कि हमें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बदलाव लाने के लिए इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
पिछले साल घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को अपना समर्थन दिया था। टी-20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड से पहले दक्षिण अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भी खिलाड़ियों ने नस्लवाद के विरोध में घुटने के बल बैठकर अपना समर्थन दिया था।
Black Lives Matter Movement in IND vs PAK
करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उसके बाद से ही दुनियाभर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान की शुरूआत हुई थी। मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई, 2020 को फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब नौ मिनट तक दबाए रखने से जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई थी। इस घटना के बाद 40 से भी अधिक शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
Read More : Afridi Sends openers back to pavilion in First T20 शाहीन अफरीदी ने भारत के ओपनर्स को आउट किया
Connect With Us : Twitter Facebook