Hindi News / Sports / Champions Trophy 2025 Coach Gautam Gambhir Said That Rishab Pant May Get A Chance When The Time Comes

Bumrah के बाद अब इस स्टार बल्लेबाज का टीम से कटा पत्ता, कोच गौतम गंभीर ने किया ऐलान, CT पर पड़ेगा इसका क्या असर?

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में देखे तो शुरूआती दो मुकाबलों में राहुल नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 02 और 10 रन बनाए थे।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ICC का ये इवेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है और शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड को आखरी मैच में हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने 50 ओवर फॉर्मेट वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन तय कर लिया होगा। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

लेकिन एक सवाल जो सबके मन में आ रहा है वो ये है कि तीनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। तो क्या ये मान लिया जाए की चैंपियंस ट्रॉफी में भी पंत को टीम में जगह नहीं मिलेगी। अब इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का बयान भी सामने आया है।

‘पानी में 27 करोड़…’, फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत तो गजब फायर हुए LSG के फैंस, ‘कप्तान’ के खिलाफ छेड़ दी जंग!

Champions Trophy 2025 : CT में क्या होगा ऋषभ पंत को

Viral Video: बीच मैच में चलते-चलते बचे लात घूंसे…! शाहीन अफरीदी ने पार कर दीं सारी हदें

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पंत के बारे में हेड कोच ने कहा कि वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है। गंभीर ने आगे कहा, किसी एक के बारे में बात करना काफी मुश्किल है। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि अगर वह टीम का हिस्सा हैं, तो वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है। लेकिन फिलहाल, जाहिर तौर पर केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने हमारे लिए परफॉर्म किया है।

वनडे सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में देखे तो शुरूआती दो मुकाबलों में राहुल नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 02 और 10 रन बनाए थे। फिर सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में राहुल नंबर पांच पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए और उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन स्कोर किए। अब देखना ये होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को टीम में मौका मिलता है या नहीं।

IND vs ENG:भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हराया, सीरीज को 3-0 से किया अपने नाम

Tags:

Champions Trophy 2025Gautam GambhirKl RahulRisabh Pant
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue