इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(IPL Today’s Match) IPL फेज-2 में आज पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। अभी तक दोनों ही टीमों ने फेज-2 में लगातार दोनों मैच जीते हैं। इसलिए अब दोनों टीमें जीत की हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंअ में दूसरे नंबर पर है। यदि चेन्नई यह मैच जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 पर आ जाएगी। जबकि केकेआर अगर ये मैच जीतती है तो वह 10 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बराबरी कर लेगी। दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है।
लेकिन कोलकाता की टीम भी मजबूत दिख रही है। हालांकि टूर्नामेंट में उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को सात में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली थी लेकिन यूएई में कोलकाता ने लगातार दो मुकाबलों में बेंगलुरु और मुंबई को हराया है और प्ले आॅफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है। दोनों ही मैचों में कोलकाता को जीत दिलाने में ओपनर वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार पारियां खेली हैं। इसलिए चेन्नई की टीम वेंकटेश अय्यर को खास तौर पर फोकस करेगी।
IPL Today’s Match
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.