Hindi News / Sports / China Open 2023

China Open 2023: एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन को मिली हार, टूर्नामेंट से हुए बाहर

India News (इंडिया न्यूज़), China Open 2023: हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कास्य पदक अपने नाम करने वाले एचएस प्रणय विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन चाइना ओपन 2023 बैडमिंटन  में मंगलवार को पुरुष एकल मुक़ाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज़ […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), China Open 2023: हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कास्य पदक अपने नाम करने वाले एचएस प्रणय विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन चाइना ओपन 2023 बैडमिंटन  में मंगलवार को पुरुष एकल मुक़ाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज़ भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय को 66 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई शटलर एन जी योंग से 12-21, 21-13, 18-21 से हार मिली।

जी योंग ने एचएस प्रणॉय को हराया

विश्व रैंकिंग के 22वें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी ने पहले गेम को जीत कर भारतीय शटलर पर दबाव क़ायम किया। हालांकि, दूसरे गेम में प्रणॉय ने वापसी की और मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय खिलाड़ी ने जी योंग के सामने मुश्किल चुनौती पेश की लेकिन मलेशियाई शटलर ने प्रणॉय के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और निर्णायक गेम को जीत लिया।

German International Amateur 2025 : IGU का मिशन गोल्फ ग्लोरी, नेशनल स्क्वॉड कैंप से तैयार होंगे भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी

लक्ष्य सेन को एंडर्स एंटोनसेन ने हराया

वहीं कनाडा ओपन 2023 के चैंपियन लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में भारत की दूसरी उम्मीद थे, लेकिन चाइन ओपन के पहले राउंड में ही उन्हे डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के ख़िलाफ़ 78 मिनट तक चले मैच में 23-21, 16-21, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा।

पहला गेम

पहले राउंड में डेनिश खिलाड़ी ने शुरुआती बढ़त के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन को दबाव में डाल दिया।हालांकि, यह गेम रोमांच से भरपूर रहा और आख़िरी पड़ाव तक दोनों शटलरों ने दर्शकों का उत्साह बढाए रखा, लेकिन डेनिश खिलाड़ी ने 23-21 से जीत दर्ज कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरा गेम

भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में उन्हें विश्व रैंकिंग के 10वें नंबर के डेनमार्क के शटलर से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-World Cup 2023: लाखों में मिल रही है भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट, होटलों के दाम भी छू रहे हैं आसमान

Tags:

Badminton News in HindiDAILY SPORTS NEWS IN HINDISports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue