Hindi News / Sports / Controversy Between Players Of Delhi Capitals And Kkr

Ipl Controversy दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के खिलाड़ियों में हुआ झगड़ा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (Ipl Controversy) IPL में कल दिल्ली कैपिटल और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब रविचंद्रन अश्विन 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। उनको केकेआर के गेंदबाज टिम सउदी ने आउट किया। लेकिन जब अश्विन पवेलियन जा रहे थे […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Ipl Controversy) IPL में कल दिल्ली कैपिटल और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब रविचंद्रन अश्विन 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। उनको केकेआर के गेंदबाज टिम सउदी ने आउट किया। लेकिन जब अश्विन पवेलियन जा रहे थे तो टिम सउदी ने जश्न मनाते हुए कुछ ऐसे शब्द कह दिए जो अश्विन को बुर लग गए। बस तभी से शुरू हुई ये तनातनी मैच खत्म होने तक जारी रही।

दरअसल, अश्विन जब आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे तो बॉलर साउदी उन्हें कुछ कमेंट कर दिए। इससे खफा होकर अश्विन बल्ला हिलाते हुए उनके पास आ गए और दोनों में बहस होने लगी। तभी ङङफ के कप्तान ओएन मॉर्गन अश्विन को पीछे धकेलते हुए आगे बढ़े। इससे अश्विन और गुस्सा हो गए और वो भी मॉर्गन की ओर बल्ला हिलाते हुए आगे बढ़े। तभी दिल्ल कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत भी बीच बचाव करने आ गए। इसके बाद भी मामला ठंडा नहीं हुआ तो विकेट के पीछे से दिनेश कार्तिक आए और दोनों भारतीय खिलाड़ियों को धकेलते हुए पीछे ले गए।

बल्लेबाजों की धुलाई के बाद भी RR के  गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं हैं खुश?

Ipl Controversy

https://twitter.com/KartikS25864857/status/1442822865292726274?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1442822865292726274%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fashwin-tim-southee-eoin-morgan-fight-during-kkr-vs-dc-match-ipl-2021-844832.html

जब पहली पारी खत्म हुई तो अश्विन अपने कोच रिकी पोंटिंग और असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ को लेकर आए और अंपायर के साथ शिकायत करते दिखे। इसके बाद दूसरी पारी में जब मॉर्गन बैटिंग करने आए तो ऋषभ पंत ने अश्विन के हाथ में गेंद थमा दी। फिर क्या था, अश्विन को मौका मिल गया अपना गुस्सा कम करने का। अश्विन ने मॉर्गन के लिए स्लिप लगा दी जैसे कि टेस्ट मैच चल रहा हो, लेकिन मामला उस समय और रोचक हो गया जब मॉर्गन ने उसी स्लिप में खड़े फील्डर को कैच थमा दिया।

अश्विन को भड़ास निकालने का मौका मिल गया और वो दौड़ते हुए मॉर्गन के मुंह के सामने से निकले। अश्विन बहुत देर तक चिल्लाते रहे। लेकिन इस रिएक्शन पर मॉर्गन ने कोई जवाब नहीं दिया। मैच बेशक केकेआर ने जीत लिया लेकिन खिलाड़ियों के बीच ये नाराजगी मैच खत्म होने बाद भी देखी गई। सभी प्लेयर आपस में हाथ मिला रहे थे लेकिन मॉर्गन और साउदी से हाथ मिलाते समय अश्विन दूसरी ओर चले गए।

Connact Us: Twitter Facebook

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue