India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 41 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित ने 36 गेंदों पर खेली गई इस पारी में 7 चौके लगाए। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन भी पूरे कर लिए।
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रोहित सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 261वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ।
Champions Trophy 2025:
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर तेंदुलकर ने 276वीं पारी में 11 हजार वनडे रन बनाए थे। उन्होंने 28 जनवरी 2002 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 10 हजार रन पूरे किए थे।
रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में इस शुरुआत से रोहित शर्मा खुश होंगे।
रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 269 मैचों में कुल 11029 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।
वनडे में सबसे तेज 11000 रन पूरे करने की बात करें तो रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं। कोहली इस मामले में नंबर वन हैं, उन्होंने 222वीं पारी में 11 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने यह कारनामा 16 जून 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
कंगाल Pakistan को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने काटा पाक का पैसा, वजह जान पीट लेंगे माथा