संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), ICC Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए चार नंबर पर बल्लेबाजी की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं बाए हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद से भारतीय वनडे क्रिकेट टीम को नंबर- 4 का एक सटीक बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। भारत ने पिछले कुछ सालों में इस नंबर के लिए अलग-अलग बल्लेबाजों को मौका दिया है, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर खड़ा नहीं उतरा हैं।
हालांकि, विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 4 नंबर की समस्या को लेकर कहा था कि, “पिछले वनडे विश्व कप के बाद से ही यह समस्या हमारा पीछा कर रहा है। और शायद विराट कोहली और रवि शास्त्री के समय में भी यह एक बड़ी समस्या थी। लेकिन मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि हमारे समय में यह कोई मसला ही नहीं रहा है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नंबर-4 की पोजिशन के लिए कभी भी कोई समस्या नहीं रही है। क्योंकि उन्हें पता था कि उनके पास इस पोजिशन के लिए एक सक्षम बल्लेबाज है, जो फिट हो रहे है। और विश्व कप शुरू होने तक टीम में वापस आ जाएगा। उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारे पास 4 नंबर के लिए श्रेयस अय्यर हैं। उन्हें चोट लगी थी, इसलिए उनकी जगह कुछ अन्य खिलाड़ियों को आज़माया जा रहा था। और वो मौके का फायदा नहीं उठा पाए। ‘हवा’ एक बार फिर लौट आई है, लेकिन मुझे पहले से पता था कि श्रेयस अय्यर वापस आ जाऐगे। इसलिए इस समस्या के लिए मेरी रातों की नींद कभी ख़राब नहीं हुई थी।
श्रेयस हमारे लिए एकदम सही रहे हैं” भारतीय क्रिकेट टीम में काफी लंबे वक्त से श्रेयस अय्यर जैसा कोई बल्लेबाज नहीं आया है। जिनके पास पहली गेंद से काउंटरअटैक करने वाला गेम हो। शायद सुरेश रैना कुछ हद तक वैसे ही बल्लेबाज थे। लेकिन उस दौर में युवराज सिंह ने इतने अच्छे तरीके से खेला था, कि उनका समय ही अलग था। वह मैच बनाना जानते थे, और परिस्थिति में खड़े उतरते थे। उस वक्त युवराज सिंह धीरे खेलते थे, क्योंकि वह जानते थे कि अगर वह अंत तक रहेंगे तो टीम की जीतने की उम्मीद ज्यादा रहेंगी।
अय्यर भी परिस्थिति के हिसाब से खेलते हैं, लेकिन उनका गेम को पढ़ने का तरीका और भूमिका बिल्कुल अलग है। वह काउंटअटैक करते हैं, क्योंकि जानते हैं कि अगर माहौल बदला तो खतरा भी खत्म हो जाएगा। अगर वह आउट हो भी हो गए तो पीछे केएल राहुल हैं, जो एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह से राहुल के पीछे रहने से अय्यर का काउंटरअटैक टीम को एक बैलेंस प्रदान करता है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.