India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर तेज गेंदबाज जमकर गिलिया बिखेड़ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में टॉप पर स्पिनर का ही दबदबा है।

मिचेल सेंटनर

विश्व कप 2023 में विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर हैं। वह अब तक 5 मुकाबलों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान सेंटनर का बॉलिंग एवरेज 16.91 और इकोनॉमी रेट 4.25 रहा है।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। वह अब तक 5 मैचों में 11 विकेट निकाल चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में बुमराह 16.27 के बॉलिंग एवरेज और 3.80 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं।

दिलशान मदुशंका

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। मदुशंका का बॉलिंग एवरेज 21.18 और इकोनॉमी रेट 6.13 है।

मैट हेनरी

कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वह अब तक 21.70 के बॉलिंग एवरेज और 5.10 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।

शाहीन अफरीदी

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं। अफरीदी 4 मैचों में 21.44 की औसत और 6.03 के इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी इस टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं।

यह भी पढ़ें: