India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर तेज गेंदबाज जमकर गिलिया बिखेड़ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में टॉप पर स्पिनर का ही दबदबा है।
विश्व कप 2023 में विकेट चटकाने के मामले में सबसे आगे न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर हैं। वह अब तक 5 मुकाबलों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान सेंटनर का बॉलिंग एवरेज 16.91 और इकोनॉमी रेट 4.25 रहा है।
इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। वह अब तक 5 मैचों में 11 विकेट निकाल चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में बुमराह 16.27 के बॉलिंग एवरेज और 3.80 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहे हैं।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। मदुशंका का बॉलिंग एवरेज 21.18 और इकोनॉमी रेट 6.13 है।
कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वह अब तक 21.70 के बॉलिंग एवरेज और 5.10 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।
इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं। अफरीदी 4 मैचों में 21.44 की औसत और 6.03 के इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी इस टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…