India News, (इंडिया न्यूज), Cricket world cup 2023 PAK vs AFG Match: आईसीसी वनडे विश्व कप में आज 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से होना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, इस पिच पर हमेशा से ही स्पिनर्स का दबदबा रहा हैं। आज के इस मुकाबले में परिस्थिती बिल्कूल सामाम रहने वाला है। यानी आज भी पिच से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगी।
आपकों बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की उसी पिच पर टकराएंगे, जिस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था। उस मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को जगह दी थी। वहीं भारत के स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के छक्के छूरा दिए थे। काली मिट्टी से बनी हुई पिच होने के कारण विकेट पर खूब घूमी थी।
पिच के मिजाज को देखते हुए यह साफ है कि अफगानिस्तान टीम को मदद मिल सकती है। आज अफगानी स्पिन तिकड़ी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। इस मैच में राशिद, मूजीब और नबी यहां अपनी फिरकी से पाक बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ले सकते हैं। बता दें कि, अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी आक्रमण ही है। अफगान टीम के पास वर्तमान में भारतीय टीम के जैसा ही स्पिन अटैक है। उधर, पाकिस्तान का स्पिन अटैक कमजोर नजर आ रहा है।
बात करें अगर मौसम कि तो, आज चेन्नई का मौसम बेहद गर्म रहने वाला है। यहां पर हिट वार्निंग दी जा रही है। मतलब दोपहर में मौसम बल्लेबाजी के लिए थोड़ा बेहतर हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता हैं। यहां मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, तो विकेट से टर्न मिलने लगता है, और स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है। यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए स्पिन बॉलर्स को खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…