Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच के बाद के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अपडेटेड प्लाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक हुए खेले तीन मुकाबलों में से सारे मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पिछले विश्व कप की फाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। कीवी टीम ने भी अपने तीनों में से तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।
नेट रन रेट में आगे भारत
इंडियन क्रिकेट टीम औऱ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दोनों ही टीमों ने अब तक विश्व कप में खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में से जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के अंक तालिका में 6 अंक हैं। हालांकि, भारतीय टीम, कीवी टीम से नेट रन रेट के मामले में आगे है। इस वजह से भारत की क्रिकेट टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
ODI रैंकिंग में भी पहले स्थान पर
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के अंक तालिका में ही नहीं, बल्र्कि आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में भी पहले स्थान पर बरकरार है। विश्व कप भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश 19 अक्टूबर को, पुणे में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket World Cup 2023)
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: मोहम्मद हफीज ने भारत को लेकर की टिप्पणी, आकाश चोपड़ा ने लगा दी क्लास
Cricket World Cup 2023: द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, कह दी यह बड़ी बात
Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव