T20 World Cup
इंडिया न्यूज, दुबई:
क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू होने जा रहा है। 29 दिन तक चलने वाले 7वें टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आज ग्रुप-बी के तहत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। क्वालिफाइंग राउंड में आज दो मैच है। दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। यह भी ग्रुप-बी का मुकाबला है।
क्वालीफाइंग राउंड में 8 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला दौर क्वालीफाई राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप के 2 स्थान पर रहने वाली टीमें ही मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
T20 World Cup
क्वालीफाई राउंड की 8 टीमों में आयरलैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, नामीबिया, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। मुख्य ग्रुप स्टेज को सुपर 12 का नाम दिया गया है। सुपर-12 के 2 ग्रुप और इसमें शामिल टीमें इस प्रकार हैं।
ग्रुप 1 में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम है।
ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम है।
सुपर-12 में 30 मैचों का आयोजन होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। इस तरह पूरे टूनार्मेंट को मिलाकर 45 मैच खेले जाएंगे।
Also Read : T20 World Cup 2021 विराट और रोहित की गिनती धाकड़ बल्लेबाजों में
बता दें कि 7वां T20 World Cup भारत में होना था लेकिन भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसका आयोजन यूएई और ओमान में शिफ्ट किया गया। हालांकि अभी इसका होस्ट भारत ही होगा।
Connect With Us : Twitter Facebook