CSKvsMI: आइपीएल के 16वें सीजन के 49वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए है। अब चेन्नई को जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे।
नेहल बधेरा ने जड़ा अर्धशतक
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा नेहल बधेरा (64 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव 26 रन, रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। ईशान किशन 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 बनाकर आउट हुए।
ऐसे गिरे मुंबई के विकेट
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे महीश तीक्षणा और दीपक चाहर।
इम्पेक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
इम्पेक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद