होम / DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews

DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 24, 2024, 9:43 pm IST

India News( इंडिया न्यूज), IPL 2024, DC vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के 40वें मैच में आज (24 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 20 ओवर में 225 रन बनाने होंगे।

दिल्ली की खबार शुरुवात

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। दिल्ली को चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा। संदीप वॉरियर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। उन्होंने 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली। इसके बाद पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर आउट हो गए।

कौन हैं CSk के उभरते सितारे Rachin Ravindra की गर्लफ्रेंड, फैशन की दुनिया में बना चुकी हैं नाम -Indianews

कप्तान पंत ने खेली शानदार पारी

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। उन्होने 43 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली। उनके इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं अक्षर पटेल ने 66 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 26 रन की पारी खेली।

संदीप वॉरियर ने झटके 3 विकेट

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो संदीप वॉरियर ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं नूर अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। 

इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर।

इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT