संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
गुल पनाग और स्वीटी बूरा की अगुवाई में ‘Fit India Sunday on Cycle' अभियान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
India News (इंडिया न्यूज़), DC vs RCB, WPL Final Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज रविवार (17 मार्च) को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। RCB ने मुकाबले को 8 विकेट से जीत कर खिताब को अपने नाम कर लिया.
10:17 PM, 17-MAR-2024
रन के स्कोर पर RCB का दूसरा विकेट गिरा स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हो गईं।
09:49 PM, 17-MAR-2024
49 रन के स्कोर पर rcb का पहला विकेट गिरा। शिखा की गेंद पर सोफी डिवाइन LBW आउट हो गई। डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हो गई।
09:15 PM, 17-MAR-2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन क्रीज पर है।
09:00 PM, 17-MAR-2024
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात शानदार रही।पहले विकेट के लिए दिल्ली ने 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते रहें। 64 रन पर ही दिल्ली के लगातार 3 विकेट गिर गए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शैफाली वर्मा ने बनाए। शैफाली वर्मा ने शानदार 44 रन की पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
RCB की गेंदाबजी की बात करें तो श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं सोफी मोलिनक्स ने 3 विकेट लिए।आशा सोभना ने 2 विकेट अपने नाम किया।
08:57 PM, 17-MAR-2024
113 रन के स्कोर पर दिल्ली का नौवां विकेट गिरा।
08:49PM, 17-MAR-2024
101 रन के स्कोर पर दिल्ली का आठवां विकेट गिरा। राधा यादव 12 रन बनाकर रन आउट हो गई।
08:34PM, 17-MAR-2024
दिल्ली कैपिटल्स की पारी आरसीबी के खिलाफ तेज शुरुआत के बाद एकदम से लड़खड़ा गई। दिल्ली ने महज 16 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए हैं। दिल्ली को पहला झटका 64 रन पर लगा था, जबकि 80 रन के स्कोर पर आते-आते उसने अपने छह बल्लेबाज खो दिए हैं। शेफाली, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मरिजाने कैप और जेस जोनासेन पवेलियन लौट चुकी हैं। फिलहाल राधा यादव और मिन्नू मणि क्रीज पर हैं।
दिल्ली ने शानदार वापसी की है। एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर सोफी मोलिनक्स ने कमाल कर दिया। सोफी मोलिनक्स ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज शैफाली वर्मा को आउट किया। आठवें ओवर की तीसरे गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स को बोल्ड कर दिया। वहीं आठवें ओवर की चौथी गेंद पर ऐलिस कैप्सी को आउट किया। शैफाली वर्मा 27 रन बनाकर 44 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं ऐलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स खाता भी नहीं खोल पाई।
DC की बल्लेबाजी शुरु हो गई है मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा क्रीज पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिल्ली ने आठ मुकाबलो में कुल छह मैच जीते जबकि आरसीबी को चार मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों की लीग स्टेज पर दो बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम को दोनों मैचों में जीत मिली। आज इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.