इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
फाफ की चोट ने आईपीएल 2021 में उनके भाग लेने पर सवालिया निशान लगा दिया है। अब ये इस पर निर्भर करेगा कि वो कब तक ठीक होंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने वाला है। 19 सितंबर से इसका खेल शुरू हो जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को उसमें पहला ही मैच खेलना है। मुकाबला क्रिकेट के महारथियों से सजी मुंबई इंडियंस से यानी, पहली ही टक्कर आसान नहीं है। और, उस पर ये खबर कि टीम का इनफॉर्म खिलाड़ी चोटिल हो गया है। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को लगे बड़े धक्के की तरह है। ये चोटिल खिलाड़ी फिलहाल यूएई में टीम के साथ नहीं है। बल्कि वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना दम दिखा रहा है।
रविवार को सीपीएल 2021 के लुसिया और बारबाडोस रॉयल्स के मुकाबले से पहले फाफ को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। डुप्लेसी सेंट लुसिया टीम के कप्तान हैं। लेकिन इस मैच में उनकी जगह आंद्रे फ्लेचर ने कप्तानी की। डुप्लेसी की चोट को लेकर ताजा स्थिति साफ नहीं है। इसलिए चिंता बरकरार ह अगर डुप्लेसी फिट हो गए तो ठीक नहीं तो सीएसके की मुसीबतें बढ़ सकती है। क्योंकि, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने आईपीएल के पहले फेज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। पहले फेज के खत्म होने तक वो आईपीएल 2021 के रनवीरों की सूची में तीसरे नंबर पर थे।
दूसरे फेज में भी वो पीली जर्सी वाली टीम की बड़ी उम्मीद हैं। आईपीएल 2021 के पहले फेज में खेले 7 मैचों में डुप्लेसी ने 64 की औसत से 320 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 95 रन का है। वो पहले 7 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। फाफ आईपीएल के उन खिलाड़ियों में हैं, जो अपने परफॉर्मेन्स को लेकर कंसिस्टेंट रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले 91 मैचों में 2622 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.03 का रहा है। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन का है। अब सवाल ये है कि आगे क्या होगा। क्या फाफ डुप्लेसी कढछ 2021 के शुरू होने तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे।