संबंधित खबरें
शिखर धवन की घर वापसी, लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स का करेंगे प्रतिनिधित्व
पाकिस्तान संग टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत? इस देश में होंगे मुकाबले, जानें किसने दिया प्रपोजल
जसप्रीत बुमराह पर लगा बेईमानी आरोप, जूते में छिपाई यह खास चीज, वीडियो देख ऑस्ट्रेलिया में मच गया हंगामा
दुनिया से क्या छुपा रहे हैं Rohit Sharma, किसने 'हिटमैन' का किया ये हाल…दिल दहला देगी ब्रेक के पीछे की सच्चाई
Legend 90 League:लीजेंड 90 लीग में हरियाणा ग्लेडियेटर्स की तरफ से जादू बिखेरते नजर आएंगे हरभजन सिंह
टीम इंडिया के लिए सदमा! गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे जसप्रीत बुमराह? प्रसिद्ध कृष्णा ने कर दिया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैचों में विराट कोहली के एकमात्र शतक के बाद उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है। हर बार बाहर जाती गेंदों को छेड़कर किंग कोहली आउट हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़े कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद ही घटिया बल्लेबाजी की है। इन दोनों के खराब फॉर्म की वजह से दोनों के रिटायर्टमेन्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के दो पुराने बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस से फैंस काफी चिंतित है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग करने लगे हैं। रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद वह एडिलेड टेस्ट में टीम से जुड़े और कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग उठाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई ट्रेंड देखने को मिले, जिनमें #RetireRohit #KohliRetirement और #HappyRetirement प्रमुख हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी को अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, रोहित शर्मा या विराट ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। अगले कुछ महीनों तक भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और विराट इस चुनौती को किस तरह से लेते हैं।
पाचों पांडव के साथ पत्नी रूप में ऐसे बंटा था द्रौपदी का समय, कितने दिन बिताती थीं किसके साथ समय?
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा ये सवाल उठाया जा रहा है कि, क्या एक बार फिर उस पल को दोहरा पाएगी। यह बड़ा सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीरीज में अब तक रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे।
Whether it is a draw or a loss, they should announce his retirement..
Happy retirement Roko…..#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵#INDvAUS #BGT2025 pic.twitter.com/HFzzFIViW7— Diya (@kumaridiya01) December 30, 2024
उसके बाद तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 10 रन बनाए और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई, इन दोनों मैचों में रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और फ्लॉप साबित हुए, इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने उन्हें निराश किया और वह 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। रोहित का स्ट्राइक रेट भी धीमा रहा है, जिससे टीम पर दबाव बना है। रोहित शर्मा ने पिछली 14 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं।
अगर हम विराट कोहली के टेस्ट में परफॉर्मेंस की बात करें तो वो सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी वो काफी नीचे चले गए हैं। हालांकि पर्थ टेस्ट में विराट कोहली दूसरी पारी में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। इसके बाद वो लगातार एक ही गलती से आउट हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी महानता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। किंग कोहली लगातार चौथी, पांचवीं, छठी विकेट के गेंदों को छेड़कर विराट आउट होते हुए नजर आ रहे हैं।
Happy Retirement @imVkohli king kohli 😘🤗. Good bye 😋😉🤗 pic.twitter.com/btu4PIG4r5
— sanskari sanjana devi (@SanskariD86812) December 30, 2024
विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक लगाकर वापसी की उम्मीद जगाई, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। उसके बाद तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 3 रन बनाए और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रॉ हो गया, इन सभी मैचों में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। विराट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने उन्हें निराश किया और वे 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.