ADVERTISEMENT
होम / खेल / ENG vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर बनाए 238 रन, स्मिथ और हेड क्रीज पर

ENG vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर बनाए 238 रन, स्मिथ और हेड क्रीज पर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 31, 2023, 7:06 pm IST
ADVERTISEMENT
ENG vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर बनाए 238 रन,  स्मिथ और हेड क्रीज पर

India News (इंडिया न्यूज़), ENG vs AUS:इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पांचवां दिन है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन लंच तक दूसरी पारी में बिना तीन विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया जीत से 146 रन दूर है और इंग्लैंड को जीत के लिए सात विकेट लेने हैं।

 

स्मिथ और हेड क्रीज पर

दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो कर 238 रन बना लिए है। ट्रेविस हेड (40*) और स्टीव स्मिथ (31*) क्रीज पर है। मुकाबले का चौथा दिन बारिश में धुल गया था। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का टारगेट दिया था।

डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच हुई 140 रन की साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने पांचवें दिन का खेल आगे बढ़ाया। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 140 रन की पार्टनरशिप हुई। वार्नर 60 रन बना कर पवेलियन लौटे। वार्नर के विकेट के दो ओवर बाद ही उस्मान ख्वाजा भी 72 रन बना कर क्रिस वोक्स की बॉल पर LBW हो गए। मार्नस लाबुशेन 13 रन बना कर आउट हुए। ट्रेविस हेड (40*) और स्टीव स्मिथ (31*) क्रीज पर है। पांचवें दिन लंच तक क्रिस वोक्स को 2 विकेट और मार्क वुड को 1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।

यह भी पढ़ें-MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क ने जीता पहले सीजन का खिताब, निकोलस पूरन ने बनाए रिकार्ड

Tags:

ashes 2023 live scoreCricket News in HindiENG vs AUSeng vs aus 2023 live scoreEngland vs Australiaengland vs australia live cricket scoreLatest Cricket News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT