India News (इंडिया न्यूज), ENG vs BAN, NZ vs SA: आज देश भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मुकाबलों पर टिकी होंगी। इस महा मुकाबले में चार टीमें एक्शन में नजर आएंगी। इससे पहले के वनडे वर्ल्ड कप मैच में चैंपियन रही इंग्लैंड बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके साथ ही रनर-अप टीम टीम न्यूजीलैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका मैदान में उतरेगी। जान लें कि यह रोमांचक नजारा आपको दोपहर दो बजे से देखने को मिलेगा।
इन मैचों पर मौसम का भी असर देखने को मिल सकता है। जान लें कि इंग्लैंड के पहला वार्म-अप मैच में बारिश ने खलल डाल दी थी। जिस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा था। इस लिहाज से इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच होने से पहले यहां के मौसम के अनुकूल ढलने के उनका यह आखिरी मुकाबला होने जा रहा है।
अनुमान है कि इंग्लिश कप्तान जोस बटलर इस मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 को अभ्यास का मौका देना देंगे। वहीं बांग्लादेश की अगर बात करें तो पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेल के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंग्लैंड और बांग्लादेश का यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।
जब पिछला वर्ल्ड कप हुआ था तब फाइनलिस्ट टीम रही न्यूजीलैंड ने अपने पहले वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजों ने 346 रन का टारगेट सेट कर दिया था। वो भी महज 44 वें ओवर में। वहीं आज की अगर बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम अपने गेंदबाजी विभाग को धार देने की पूरी कोशिश करेंगे।
जान लें कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिलेगा।
जान लें कि दर्शकों को 5 अक्टूबर का इंतजार है जब वनडे वर्ल्ड 2023 का पहला मुकाबला होगा। जिसमें पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें आमने सामने होंगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…