इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लगातार पांचवीं बार इंग्लिश लीग कप (English Premier League) का खिताब जीतने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में पहला गोल खाने के बाद जोरदार वाापसी करते हुए वेकाम्ब वांडरर्स (Wycombe Wanderers) पर एक बड़ी जीत दर्ज की। लगातार पांचवीं बार इंग्लिश लीग कप का खिताब जीतने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी ने पिछले चार वर्षो में पहली बार शुरू में गोल गंवाया लेकिन उसने जल्द ही अच्छी वापसी करके वेकाम्ब वांडरर्स को 6-1 से हराकर अपने नाम एक बड़ी जीत दर्ज की।
सिटी के लिए केविन डि ब्रूने (29वें मिनट), फिल फोडेन (45+1) मिनट, फेरान टोरेस (71वें मिनट), कोले पाल्मर (88वें मिनट) ने एक-एक तो रियाद महारेज ने (43वें और 83वें मिनट) दो गोल दागे जबकि एक गोल वांडरर्स के लिए ब्रैंडन हनलान ने 22वें मिनट में किया था। मैनचेस्टर सिटी जनवरी 2018 में सेमीफाइनल के पहले चरण के बाद किसी मैच में कभी नहीं हारा।
English Premier League
Must Read:- कमाई में मेसी से आगे निकले रोनाल्डो, फोर्ब्स ने जारी की ताजा लिस्ट
Connect With Us:- Twitter Facebook