Hindi News / Sports / Fans Are Ready For The Great Match Famous Uncle Of Pakistan

Ind and Pak Fans Ready for Great Match मिलिए पाकिस्तान के मशहूर चाचा से, जिन्होंने धोनी को बोला I Love You

Ind and Pak Fans Ready for Great Match इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच में अब केवल एक दिन बचा है। इस मैच को देखने के लिए न केवल दोनों देशों के करोड़ों लोग बल्कि पूरे विश्व को भी इंतजार रहता है। अब जबकि टी-20 वर्ल्डकप में यह महामुकाबला 24 अक्टूबर रविवार […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Ind and Pak Fans Ready for Great Match
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच में अब केवल एक दिन बचा है। इस मैच को देखने के लिए न केवल दोनों देशों के करोड़ों लोग बल्कि पूरे विश्व को भी इंतजार रहता है। अब जबकि टी-20 वर्ल्डकप में यह महामुकाबला 24 अक्टूबर रविवार शाम 6 बजे होना है तो दोनों देशों के फैंस भी पूरी तरह तैयार हैं। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में काफी उत्साह है।

वहीं इसी बीच पाकिस्तान के मशहूर चाचा फिर से सुर्खियों में आ गए हैं, जो भारत-पाकिस्तान का हर मैच देखने आते हैं। वो भी इस मैच के लिए तैयार हैं। इन्हीं मशहूर चाचा को लेकर टीम इंडिया की फैन आर्मी भारत आर्मी ने चाचा की एक वीडियो ट्वीट की है। इसमें वह पाकिस्तान के लिए तो जीत की दुआ कर रहे हैं लेकिन इंडिया के मेंटर और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी एक खास संदेश देते नजर आ रहे हैं।

‘पानी में 27 करोड़…’, फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत तो गजब फायर हुए LSG के फैंस, ‘कप्तान’ के खिलाफ छेड़ दी जंग!

Ind and Pak Fans Ready for Great Match

इस वीडियो में खान चाचा ने कहा कि जीतेगा भई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा लेकिन एमएस धोनी आई लव यू फ्रॉम माई हार्ट। बता दें कि पाकिस्तान के ये फेन एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, उनकी मुलाकात भी हुई है। ऐसे बहुत से फैन भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से हैं जो हर मैच में दिखते हैं। इन्हीं में से एक ये चाचा भी हैं, जिन्होंने मैच से पहले अपने देश की जीत की दुआ की है और भारत के महेंद्र सिंह धोनी को I Love You बोला है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue