India News (इंडिया न्यूज), AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया में भारत और असुतरेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, ऐसे में वहां से बेहद चौंकाने वाले खबर सामने या रही है। दरअसल भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में फैंस को आने अनुमति नहीं दी जाएगी। शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों द्वारा की गई ‘अभद्र’ टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त की थी।
Whether at home or in another country, it’s always a delight to see fans come down to cheer for #TeamIndia! 🇮🇳💙
![]()
AUS vs IND: दर्शकों के अभद्र अभद्र व्यवहार से खिलाड़ी नाराज
Where are you supporting #TeamIndia from? ✍️👇
3 days to go for #AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 FRI, 6th DEC, 8 AM only on Star Sports 1 | #ToughestRivalry #AUSvIND pic.twitter.com/1OXGNP9AWe
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2024
मंगलवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को प्रशंसकों के लिए खोला गया था, जहां हजारों की तादात में दर्शक पहुंचे। हालांकि, इसी बीच भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान कुछ प्रशंसकों ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर अश्लील टिप्पणियां कीं, सीधी भाषा में कहें तो गालियां दीं और निजी जीवन के बारे में अभद्र बातें कीं। खासतौर पर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां की गईं।
इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस पर कहा, “यह पूरी तरह से अराजकता थी। ऑस्ट्रेलिया के सत्र में 70 से अधिक दर्शक नहीं आए, जबकि भारत के अभ्यास सत्र में करीब 3000 लोग जुटे थे।” उन्होंने आगे कहा कि सिडनी में होने वाले अगले प्रशंसक दिवस को भी रद्द किया गया है, क्योंकि खिलाड़ी असंवेदनशील टिप्पणियों से बहुत आहत हुए।
जिसका डर था वही हुआ…Champions Trophy को लेकर आई बुरी खबर, क्रिकेट के फैंस को सबसे बड़ा झटका
वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ फैंस खिलाड़ियों को फेसबुक लाइव के दौरान परेशान कर रहे थे और ऊंची आवाज में बात कर रहे थे। इस दौरान गुजराती में भी कुछ असभ्य टिप्पणियां की गईं, जिनसे खिलाड़ी असहज महसूस कर रहे थे। इससे पहले, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अगले मैच ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे। भारत का यह दौरा 7 जनवरी को खत्म होगा।