ADVERTISEMENT
होम / खेल / Fifa Women's World Cup 2023: पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची स्पेन, क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया

Fifa Women's World Cup 2023: पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची स्पेन, क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 11, 2023, 7:23 pm IST
ADVERTISEMENT
Fifa Women's World Cup 2023: पहली बार सेमिफाइनल में पहुंची स्पेन, क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया

Fifa Women’s World Cup 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fifa Women’s World Cup 2023:फीफा महिला विश्व कप 2023 के सेमिफाइनल में स्पेन ने अपनी जगह पक्की कर ली है। स्पेन ने अतिरिक्त समय में सलमा पैरालुएलो के निर्णायक गोल की बदौलत फीफा महिला विश्व कप 2023 के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मुकाबला वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम में खेला गया जहां  मारियोना काल्डेंटी ने 81वें मिनट में पेनल्टी पर स्पेन का पहला गोल किया। लेकिन स्टेफनी वैन डर ग्रैट (90+1वां मिनट) ने नीदरलैंड के लिये गोल जमाकर मुकाबले को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया। अंततः, सलमा ने 111वें मिनट में फील्ड गोल दागकर स्पेन को सेमीफाइनल में पहुंचाया, जहां उसका सामना स्वीडन से होगा।

स्पेन ने दागा पहला गोल

विश्व कप के पहले क्वार्टरफाइनल में स्पेन ने 80 मिनट तक मैच पर दबदबा बनाकर रखा। निर्धारित समय समाप्त होने से 10 मिनट पहले वैन डर ग्रैट का हाथ गेंद से लगने के कारण स्पेन को अपना पहला गोल करने का मौका मिला। काल्डेंटी ने इस मौके का फायदा उठाया और पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

सलमा ने किया स्पेन के लिए दूसरा गोल

वैन डर ग्रैट ने इसके बाद सेंटर बैक की जगह फॉरवर्ड पंक्ति में जगह ली और जल्द ही अपनी गलती को सुधारते हुए नीदरलैंड के लिये स्कोर बराबर कर दिया। स्टॉपेज टाइम में वैन डर ग्रैट के गोल के कारण नीदरलैंड को एक जीवनदान मिला, हालांकि सलमा स्पेन को एक बार फिर बढ़त दिलाने में कामयाब रहीं। नीदरलैंड ने अतिरिक्त समय में अधिक आत्मविश्वास दिखाया और लिनेथ बीरेन्स्टेन की बदौलत कई मौके भी बनाये। बढ़त हासिल करने की कोशिश में हालांकि नीदरलैंड का डिफेंस कमज़ोर पड़ गया और सलमा ने बाईं ओर से डच गोल की ओर जगह बनाते हुए निर्णायक गोल किया।

स्पेन के कोच ने कहा..

स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा ने कहा, “आप हमेशा ऐसे पल का सपना देखते हैं। हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हम दुनिया की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से हैं, लेकिन हम रुकने वाले नहीं। आज, हम ज़रूर जश्न मनाएंगे, लेकिन कल हम सेमीफाइनल की तैयारी करेंगे क्योंकि हम फाइनल खेलना चाहते हैं।”

नीदरलैंड के कोच ने कहा…

नीदरलैंड के कोच एंड्रीस जोंकर ने कहा, “स्पेन ने हम पर काफी दबाव डाला, लेकिन हमने संघर्ष किया। हमारे पास आज जीत हासिल करने के लिये अतिरिक्त समय में दो बेहतरीन मौके थे। मेरी भावनाएं मिली-जुली हैं। मैं बहुत निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर सके, लेकिन मुझे अपनी टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। हम बेहतर बनना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें-Cricket News: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम की समस्या आई सामने, रोहित शर्मा ने किया खुलासा

Tags:

daily sports newsDAILY SPORTS NEWS IN HINDIfifa womens world cup 2023football news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT