Fit India Carnival: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में फिट इंडिया कार्निवल 2025 की भव्य शुरुआत हो गई है. युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस ऐतिहासिक इवेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, पहलवान संग्राम सिंह, वेलनेस गुरु मिकी मेहता, पूर्व WWE पहलवान शैंकी सिंह और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रोहताश चौधरी मौजूद रहे.
डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा – “फिटनेस को भारत में एक संस्कृति बनाने की जरूरत है. यह कार्निवल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देगा. हमारा लक्ष्य इसे पूरे देश में फैलाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.”
डॉ. मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन, आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया आइकन’
आयुष्मान खुराना, जिन्हें इस इवेंट में ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में सम्मानित किया गया, ने कहा – “एक स्वस्थ शरीर ही असली संपत्ति है. फिट इंडिया मूवमेंट भारत को स्वस्थ और मजबूत बनाने की दिशा में एक शानदार पहल है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. मांडविया का आभार प्रकट करता हूं, जो फिटनेस को लेकर देशभर में जागरूकता बढ़ा रहे हैं.”
इस तीन दिवसीय फिटनेस कार्निवल में विभिन्न खेल और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं:
✔ मार्शल आर्ट प्रदर्शन: कलारीपयट्टू, गटका और मल्लखंब
✔ फिटनेस प्रतियोगिताएं: रस्सी कूद, आर्म रेसलिंग, क्रिकेट बॉलिंग, पुश-अप और स्क्वाट
✔ हेल्थ चेकअप: राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र (NCSSR) द्वारा मुफ्त हेल्थ असेसमेंट
✔ बुक लॉन्च: “Benefits of Cycling” नामक पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में ‘फिटनेस थ्रू डांस’ सेगमेंट भी शामिल किया गया, जिसमें एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना, संग्राम सिंह और मिकी मेहता ने मजेदार फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया और दर्शकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया.
समापन से पहले डॉ. मांडविया ने हेल्थ और वेलनेस स्टॉल्स का दौरा किया और फिटनेस को बढ़ावा देने वाले सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी.
फिट इंडिया कार्निवल 2025 एक अनोखी पहल है, जो भारत को एक स्वस्थ और फिट राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस तरह के इवेंट्स से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और फिटनेस को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाने में मदद मिलेगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.