Hindi News / Sports / Foreign Players Should Be Banned From Ipl For 2 Years If They Withdraw Their Names The Toughest Rules Are Going To Come In Ipl 2025

IPL 2025: अगर हुई ये गलती तो विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगा बैन, IPL में आने वाला है सबसे कड़ा नियम

IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा विदेशी खिलाड़ी रहे।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा विदेशी खिलाड़ी रहे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल में सख्त नियम लागू हो सकता है। यह नियम उन विदेशी खिलाड़ियों के लिए होगा जो नीलामी में बिकने के बाद अपना नाम वापस ले लेंगे। ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल तक का बैन भी लग सकता है। हालांकि, इस पर अभी फैसला होना बाकी है।

विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से नाराज है फैचाइंजी

दरअसल, आईपीएल टीमें विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से काफी नाराज हैं। बैठक में इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मालिकों ने सुझाव दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के नाम वापस लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा दिया जाना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 10 फ्रेंचाइजी इस पर सहमत हो गई हैं। कई बार खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद आईपीएल में खेलने से मना कर देते हैं।

फाइनल में टीम इंडिया ने किया शर्मनाक काम, छोड़े 11 कैच, देख भड़क गए कोच गंभीर

IPL 2024

‘इस हार को स्वीकार करना मुश्किल…’, Paris Olympics से बाहर होने पर PV Sindhu का छलका दर्द, जानें क्या कहा

क्या विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी को लेकर चाल चलते हैं? 

ऐसा भी मामला सामने आया है कि कई खिलाड़ी मेगा नीलामी में हिस्सा नहीं लेते हैं। लेकिन वे मिनी नीलामी के लिए अपना नाम दे देते हैं। मेगा नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी होते हैं। ऐसे में मेगा नीलामी में ज्यादातर खिलाड़ियों पर बहुत बड़ी बोली नहीं लगाई जाती है। लेकिन मिनी नीलामी में बड़े खिलाड़ी कम होते हैं। इसलिए यहां ज्यादा पैसे मिलने की संभावना है। 2022 में हुए पिछले मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा बोली 15.25 करोड़ रुपये की लगी थी. जबकि पिछले मिनी नीलामी में मिशेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीमें नए नियमों को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले कोच पर मुसीबत! सरकार कर रही है उनका घर गिराने की तैयारी

Tags:

BCCIIndia newsipl 2025इंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue