Hindi News / Sports / Former Indian Captain Mahendra Singh Dhoni Made A Big Statement About Social Media And Pr

'मुझे PR की जरूरत नहीं', MS Dhoni ने क्यों कही ऐसी बात? बताया दुनिया किस बात पर मरती है

MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन (पीआर) को लेकर बात की। धोनी का मानना ​​है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें पीआर की जरूरत नहीं ।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MS Dhoni on Social Media:एमएस धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। माही आईपीएल खेलते रहे। धोनी 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते नजर आएंगे। धोनी ने अपने खेल और कप्तानी से दुनियाभर में अलग नाम कमाया है। वह टीम इंडिया के लिए अब तक सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी (3) जीतने वाले कप्तान हैं। धोनी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन (पीआर) को लेकर बात की।

सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते है धोनी

आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। करियर आगे बढ़ने के साथ ही धोनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनानी शुरू कर दी। पहले वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। फिलहाल माही सोशल मीडिया पर कम ही नजर आते हैं। इन दिनों आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। सेलिब्रिटी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए खुद को प्रमोट करते हैं। वहीं धोनी का मानना ​​है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें पीआर की जरूरत नहीं।

जहां बड़े-बड़े सूरमा हुआ फेल, वहां इस गुमनाम खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, जानें कौन है SRH के जीशान अंसारी?

Former Indian captain Mahendra Singh Dhoni

ट्रेड टॉक्स पर बात करते हुए धोनी ने बताया कि कैसे उनके मैनेजर 2004 से ही उनसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए कहते थे। धोनी ने कहा, “मैं कभी भी सोशल मीडिया का प्रशंसक नहीं रहा। मेरे पास हमेशा अलग-अलग मैनेजर रहे हैं। मैंने 2004 में खेलना शुरू किया, ट्विटर (अब एक्स) लगभग लोकप्रिय था और फिर इंस्टाग्राम आया।”

चारों तरफ-धुआं ही धुंआ…जयपुर में फिर से गैस रिसाव, CO2 के लीकेज बाद मचा हड़कंप,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

मुझे PR की जरूरत नहीं 

माही ने आगे कहा, “सभी मैनेजर कहते थे कि हमें कुछ पीआर बनाना चाहिए, हमें यह बनाना चाहिए, हमें वह बनाना चाहिए, तो मैंने सभी को देखा और एक ही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं, तो मुझे पीआर की जरूरत नहीं है।”

गौरतलब है कि धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाए।

भारत के खूंखार दोस्त ने मुस्लिम देश के साथ मिलकर चली ऐसी चाल, कांप अमेरिका…नेतन्याहू का सबसे बड़ा डर हुआ सच?

Tags:

MS DhoniMS Dhoni on Social MediaMS Dhoni PR
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue