India News (इंडिया न्यूज़),Cricket:क्रिकेट जगत से एक बूरी खबर सामने आ रही हैै। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने 49 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया के अनुसार स्ट्रीक कैंसर से लड़ रहे थे। इससे पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिससे जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने नाराजगी जताई थी। हीथ स्ट्रीक की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टी कर दी है।
ऑलराउंडर स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर 12 साल का है। उन्होंने अक्टूबर 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्ट्रीक 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे।
स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। दोनों फॉर्मेट में 4933 रन बनाए और 455 विकेट लिए। टेस्ट में 1990 तो वनडे में 2943 रन अपने नाम किए। स्ट्रीक आज तक जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लिए हैं।
1993 में किया था डेब्यू
स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में खेली 127 रन की पारी उनके टेस्ट करियर का एकमात्र शतक है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रह चुके हैं कोच
रिटायरमेंट के बाद स्ट्रीक ने बांग्लादेश के कोच के रूप में काम किया। वो 2018 में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बॉलिंग कोच भी थे।
यह भी पढ़ें-
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…