India News (इंडिया न्यूज़), Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से अपना करार रद्द कर दिया। गौतम पिछले 2 सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स में “मेंटर” के रुप टीम की कमान संभाल रहे थे।
इसके साथ गंंभीर IPL 2024 सीज़न से पहले “मेंटर” के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट आए हैं। दो बार के चैंपियन की बुधवार को घोषणा की गई। केकेआर के पूर्व कप्तान गंभीर ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से हाथ मिलाया।
उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “मैं वापस आ गया हूं। मुझे भूख लगी है। मैं नंबर 23 पर हूं। अमी केकेआर” गौतम गंभीर, जो तब कप्तान थे जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था।”
Gautam Gambhir tweets “I’m back. I’m hungry. I’m No.23. Ami KKR”
Gautam Gambhir, who was captain when Kolkata Knight Riders won the IPL in 2012 and 2014. pic.twitter.com/8lkCwLtlK0
— ANI (@ANI) November 22, 2023
गंभीर ने ट्विट करते हुए लिखा, ”मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और कई चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूँ। मैं भूखा हूँ। मैं 23वें नंबर पर हूं। अमी केकेआर।”
बता दें कि गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के सदस्य थे। उन्होंने टीम को 2012 और 2014 में दो खिताब दिलाए और साथ ही 2014 में चैंपियंस लीग टी-20 में उपविजेता भी रहे।
यह भी पढें:
FIFA World Cup Qualifier: फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आज जोर लगाएगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.