जिस टूर्नामेंट की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उसे शुरू होने में बस एक हफ्ते का समय बच गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 का। बता दें इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के धाक़ड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है।इसका मतलब यह है कि वह श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जो सभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे।
मोहम्मद शमी को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा था। कोविड-19 से पूरी तरह उबर नहीं पाने के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं बन पाए। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 24।40 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे।
मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। मोहम्मद शमी के नाम पर 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं। टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27।45 की है, जो काफी बढ़िया कही जा सकती है। जबकि वनडे इंटरनेशनल में तो वह 25।72 के एवरेज से विकेट लेते हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल उनका एवरेज 31।55 का है जो उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता।