Hindi News / Sports / Gt Vs Kkr Live Kolkata Bowlers Flew In Vijay Shankars Storm Gujarat Titans Gave Huge Target Of 205 Runs

GT vs KKR Live: विजय शंकर के तूफान में उड़े कोलकाता के गेंदबाज, गुजरात टाइटन्स ने दिया 205 रनों का विशाल लक्ष्य

खेल डेस्क/नई दिल्ली (GT vs KKR Live: Vijay Shankar batting fast took the team’s score to 204/4 in 20 overs): सुपर संडे के आज पहले मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। अपने विजय रथ को जारी रखने के लिए केकेआर को […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खेल डेस्क/नई दिल्ली (GT vs KKR Live: Vijay Shankar batting fast took the team’s score to 204/4 in 20 overs): सुपर संडे के आज पहले मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। अपने विजय रथ को जारी रखने के लिए केकेआर को 120 गेंदों में 205 रन बनाने होंगे। जीटी ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मिडील ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने ताबड़तोड़ रन बरसाए और टीम का स्कोर 20 ओवरों में 204/4 तक पहुंचाया।

  • विजय शंकर की आंधी
  • नारायण ने लिए 3 विकेट
  • केकेआर भी करना चाहती थी पहले बल्लेबाजी

विजय शंकर की आंधी

सुपर संडे को सुपर-डुपर संडे बनाने वाले विजय शंकर ने आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेली। शंकर ने आज 262 की स्ट्राइक रेट से मात्र 24 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली।

‘पानी में 27 करोड़…’, फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत तो गजब फायर हुए LSG के फैंस, ‘कप्तान’ के खिलाफ छेड़ दी जंग!

Photo: IPL

मैच की शुरुआत में ऋद्धिमान साहा (17) और शुभमन गिल (39) ने गुजरात को एक संभली हुई शुरुआत दिलाई थी। हालांकि जीटी का पहला विकेट 33 रन के स्कोर पर साहा के रूप में गिरा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने (53) रनों की अच्छी पारी खेली।

नारायण ने लिए 3 विकेट

केकेआर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण रहे। सुनील ने अपने चार ओवर की स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। सुनील ने जीटी के टॉप तीन बल्लेबाजों साहा, गिल और सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा सुयश शर्मा ने भी एक विकेट लिया।

केकेआर भी करना चाहती थी पहले बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद कप्तान नितीश राणा ने कहा कि मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। नितीश ने कहा कि इस पिच पर डिफेंड करना आसान हो सकता है और दूसरे हाफ में केकेआर के स्पिनर  सतह का इस्तेमाल अच्छे से कर सकें। नितीश राणा ने कहा कि केकेआर ने आज दो बदलाव किए हैं टिम साउदी की जगह लोकी फर्ग्यूसन और जगदीसन की जगह मंदीप सिंह को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें :- आईपीएल विशेष : क्या आपको मालूम है इस लीग का पहला मेडन किसने फेंका था ? यहां जानें

 

Tags:

GT vs KKRIPLIPL 2023IPL 2023 LiveIPL Live Score
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue