Hindi News /
Sports /
Gujarat Won The Toss Against Chennai Decided To Bowl First
चेन्नई के विरुद्ध गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में बस कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है। मैच से पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, यानि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। मालूम […]
INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में बस कुछ ही देर बाद शुरू होने वाला है। मैच से पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, यानि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी। मालूम हो, इस कड़े मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधा खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी बल्कि उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
मालूम हो, चेन्नई और गुजरात के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। बता दें, इस मैदान पर गुजरात टाइटंस इतिहास में पहली बार मुकाबले के लिए उतरेगी। ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई को टाइटंस के खिलाफ पहली जीत मिलती है या सीएसके के घर में भी टाइटंस का दबदबा बरकरार रहेगा।
गुजरात की प्लेइंग -11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नलकांडे और मोहम्मद शमी।