Hindi News / Sports / Harbhajan Singh Had Predicted About His Son That His Son Will Become Bigger Than Sachin Tendulkar And Will Earn More Fame Than Him

‘सचिन तेंदुलकर से बड़ा क्रिकेट बनेगा मेरा बेटा’, हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, हैरान रह गई पब्लिक

Harbhajan singh prediction on his son: Harbhajan singh ने अपने बेटे को लेकर भविष्यवाणी की थी कि उनका बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा और उनसे भी ज्यादा नाम कमाएगा।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Harbhajan singh prediction on his son: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर का बहुत सम्मान करते हैं। हरभजन ने सचिन के साथ सालों तक क्रिकेट खेला है। भज्जी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर को महान मानते हैं और कई मौकों पर उनकी खुलकर तारीफ भी कर चुके हैं। लेकिन एक बार भज्जी ने अपने बेटे को लेकर भविष्यवाणी की थी कि उनका बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा और उनसे भी ज्यादा नाम कमाएगा। हरभजन सिंह की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।

हरभजन ने अपने बेटे को लेकर की थी बड़ी भविष्यवाणी

हरभजन सिंह एक बार न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बेटे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। होस्ट ने उनसे कहा था कि, आपका जन्म 3 जुलाई को हुआ था। आपने जर्सी नंबर 3 पहनी थी। आप जर्सी नंबर तीन में ही खेलते रहे। फिर आपकी बेटी का जन्म 27 जुलाई को हुआ। फिर आपने जर्सी नंबर 27 पहनी और आप उसमें ही खेलते रहे। इसके बाद 2021 में आपके बेटे का जन्म 10 जुलाई को हुआ तो जर्सी नंबर 10 उपलब्ध नहीं है। इस पर भज्जी ने हंसते हुए कहा कि कोई भी इसे नहीं पहन सकता।

IPL 2025 में कौड़ियों के दाम बिके ये 3 तीन खिलाड़ी, कर रहे हैं करोड़ों का काम, इन टीमों की हो रही चांदी ही चांदी

Harbhajan singh prediction on his son: हरभजन ने सचिन तेंडुलकर और अपने बेटे को लेकर कही बड़ी बात

यशस्वी की इस गलती पर भड़के रोहित शर्मा, होटल में ही छोड़कर ब्रिस्बेन रवाना हुई टीम

सचिन से बाद बनेगा मेरा बेटा

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, मेरा बेटा इस 10 नंबर की जर्सी को पहनेगा। इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे और ताली बजाने लगे। भज्जी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, और मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह तेंदुलकर से भी बड़ा नाम बनाएगा। क्योंकि अगर हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। हमने जो पहले हासिल किया, वह महान सचिन तेंदुलकर और कपिल पाजी ने हासिल किया। आने वाले समय में उनके रिकॉर्ड टूटेंगे। हमारे युवा और देश आगे बढ़ेगा। तो कितना अच्छा लगेगा। इसलिए जर्सी नंबर 10 जोवन वीर सिंह पहनेगा। बता दें कि जोवर सिंह उनके बेटे का ही नाम है।

भारत विरोधी काम से बाज नहीं आ रहे Yunus, अब इंडिया से बड़ी ताकत छीनना चाहता है बांग्लादेश, अगर ऐसा हुआ तो गिर जाएगी PM Modi की साख

BCCI ने सचिन के सम्मान में जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया

गौरतलब है कि भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर कभी जर्सी नंबर 10 पहनकर खेलते नजर आते थे। उन्होंने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके सम्मान में जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर दिया। कोई भी भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में जर्सी नंबर 10 नहीं पहन सकता।

Tags:

Harbhajan singh prediction on his sonSachin Tendulkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue