Hindi News / Sports / Harbhajan Singh Was Given Phd In Sports By The University Of France

Harbhajan Singh को फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने दी खेलों में पीएचडी

इंडिया न्यूज, दुबई: Harbhajan Singh : फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने एक दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को खेलों में पीएचडी की मानद डिग्री दी। भज्जी इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके, क्योंकि वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बायो-बबल में हैं। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, दुबई:

Harbhajan Singh : फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने एक दीक्षांत समारोह के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को खेलों में पीएचडी की मानद डिग्री दी। भज्जी इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके, क्योंकि वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बायो-बबल में हैं। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है, जिसमें खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां भी शामिल हैं। (Harbhajan Singh)

बल्लेबाजों की धुलाई के बाद भी RR के  गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं हैं खुश?

Harbhajan Singh

41 साल के हरभजन ने कहा कि अगर कोई संस्था सम्मान देती है तो आप उसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हो। अगर मुझे यूनिवर्सिटी मानद खेल डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है तो ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं और लोगों ने इसके लिये अपना प्यार और स्नेह दिया है। इस डिग्री से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। (Harbhajan Singh)

प्लेआफ में पहुंची केकेआर 

हरभजन सिंह की टीम केकेआर की बात करें तो वह आईपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंच गई है। केकेआर 11 अक्?टूबर को आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। आरसीबी जहां पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही। वहीं केकेआर चौथे नंबर पर रही थी। इसका मतलब जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम की चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं हारने वाली टीम का आईपीएल 2021 में सफर खत्म हो जाएगा। क्वालिफायर 1 दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पॉइंट टेबल में टॉप 2 पर रही थी।

Also Read : IPL 2021 : केएस भरत आखिरी गेंद से पहले क्या सोच रहे थे?

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Harbhajan singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue