संबंधित खबरें
बीच मैदान में विराट कोहली से भीड़ गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंपायर्स के फूले हाथ पैर, वीडियो देख क्रिकेट फैंस को आ जाएंगा मजा
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
India News (इंडिया न्यूज),Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया है। पांड्या ने एक लंबा और इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वह और नताशा अलग हो रहे हैं। अपने इमोशनल पोस्ट में पांड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है।
लेकिन करीब 5 महीने के अंदर ही पता नहीं क्या हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा। अब सवाल यह है कि उनके बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा? इसका जवाब पांड्या ने अपने पोस्ट में ही इशारों में दे दिया है। पांड्या ने कहा है कि वह और नताशा दोनों ही सह-माता-पिता के तौर पर अगस्त्या की देखभाल करेंगे।
पांड्या ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘4 साल तक साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए सबकुछ किया। लेकिन अब हमें लगता है कि यह रिश्ता बच सकता है। हम दोनों के लिए यही सही फैसला है कि हम दोनों अलग हो जाए। यह हमारे लिए यह बहुत मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए गए खुशी के पल, आपसी सम्मान और एक-दूसरे का साथ, जो कुछ भी हमने साथ में बिताया और एन्जॉय किया, एक परिवार के तौर पर आगे बढ़ना।’
पांड्या ने इसी पोस्ट में आगे बेटे अगस्त्य का जिक्र किया और बताया कि उनका ख्याल कौन रखेगा। हार्दिक ने लिखा, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे जीवन में अगस्त्य है, जो हमेशा ऐसे ही हमारे जीवन का आधार रहेगा। हम दोनों मिलकर उसका ख्याल रखेंगे। हम उसे दुनिया की सारी खुशियां देने की पूरी कोशिश करेंगे और उसकी खुशी के लिए हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे। हमें उम्मीद है कि आपका साथ मिलेगा और आप इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता को समझ पाएंगे।’
View this post on Instagram
बता दें कि पांड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। 30 जुलाई 2020 को दोनों माता-पिता बने। उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। नताशा और पांड्या ने 14 फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी।
आपको बता दें कि नताशा हाल ही में अपने घर सर्बिया लौटी हैं। उनके घर पहुंचने के बाद ही पांड्या ने यह पोस्ट शेयर की। नताशा के बेटे अगस्त्य भी उनके साथ सर्बिया गए हैं। नताशा और अगस्त्य दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजारेवैक में हुआ था। वह 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.