संबंधित खबरें
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
छीने सबके फोन, CCTV कैमरों पर चिपकाय गया टेप, नीरज चोपड़ा की शादी में और क्या-क्या हुए कांड? हैरान कर देगा दावा
धनश्री से दूर होते ही चमके चहल, दिखाया अपना 'कातिलाना लुक', खोला राज, अब सिर्फ इस पर करते हैं भरोसा
शर्मनाक! छाई ऐसी कंगाली कि भारतीय खिलाड़ी को बेचने पड़ रहे हैं चाउमीन और मोमो, हालत देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
'मेरे बेटे को खतरा…', फूट-फूट कर रो पड़े संजू सैमसन के पिता, खोल कर रख दी इस क्रिकेट बोर्ड की गंदी साजिश
पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले लिया विकेट और फिर कर दी इस सुपर स्टार की नकल, सेलिब्रेशन का ये Video देख आप भी हो जाएंगे खुश
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Highest Score in international T-20 History :अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा लेकिन असरदार प्रारूप है। कई बल्लेबाजों को तो वनड में भी शतक जड़ना मुश्किल हो जाता है। वहीं कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी-20 में भी शतक जड़ देते हैं। वह भी 172 रन। जी हां हम बात कर रहे हैैं आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज एरोन फिंच की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर फिंच के नाम पर ही है। फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंद में 172 रन ठोके थे। आइए हम आपको उस पारी के बारे में बताते हैं कि फिंच ने कैसे बॉलर्स की क्लास ली थी।
https://indianews.in/icc-starts-sale-of-additional-tickets/
एरॉन फिंच ने 2018 में हरारे में त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 172 रन जड़े थे। इस दौरान फिंच ने अपना व्यक्तिगत स्कोर भी बेहतर किया था। फिंच ने अपने 156 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर 172 रन बनाए थे। फिंच ने एक्सट्रा कवर पर क्रिस मपोफू को छक्का मारकर अपना 156 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
एरोन फिंच ने 172 रन जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी-20 का सर्वोच्च स्कोर जड़ा था लेकिन फिंच क्रिस गेल का 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहे थे। हालांकि, फिंच सबसे छोटे प्रारूप की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने में 4 रन से चूक गए। वहीं इस मैच में फिंच ने ओपनिंग विकेट के लिए डी आर्सी शॉर्ट के साथ 223 रन जोड़े थे। जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मार्टिन गप्टिल और केन विलियम्सन(171) के बीच हुई थी।
https://indianews.in/t20-world-cup-team-india-2021-10-players-of-t20-world-cup-team-india-out-4-pass-and-6-fail/
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। जिसके बाद फिंच ने पहले 22 गेंद में अर्धशतक और फिर 50 गेंद में शतक पूरा किया। वहीं फिंच इस समय विश्व टी-20 इतिहास के दो सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड धारक हैं।
Read More: Amazing Top 6 Records of International T20 Cricket अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के टॉप 6 रिकॉर्ड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.