Hindi News / Sports / Icc 2025 Champions Trophy First Match Full Schedule Mini World Cup Live Streaming

Champions Trophy 2025: कल से मिनी वर्ल्ड कप का आगाज, आसानी से कहां और कैसे देखें Live Streaming?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का महत्व विश्व कप से कम नहीं है। इस टूर्नामेंट को मिनी विश्व कप के नाम से भी जाना जाता है। यह क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का महत्व विश्व कप से कम नहीं है। इस टूर्नामेंट को मिनी विश्व कप के नाम से भी जाना जाता है। यह क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

Champions Trophy 2025

कहां और कैसे देखें मैच?

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। मैचों का टॉस दोपहर 2 बजे होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी। इसके अलावा आप चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों का स्कोर और मैचों से जुड़े सभी अपडेट India News की वेबसाइट indianews.in पर भी पा सकेंगे।

आधा शरीर हो गया ‘अपंग’, सिर्फ 6 साल में डूबे 5 बिजनेस, जेब में बची थी चिल्लर, फिर खड़ा किया ऐसा बिजनेस, आज हर दिन है लाख मे कमाई

हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है टूर्नामेंट

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम वहां भेजने से इनकार कर दिया था। ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही होगा।

सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत

Tags:

Champions Trophy 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue