Hindi News / Sports / Icc Made Major Changes For T20 World Cup To Be Held In 2024 Now The Format Of T20 World Cup Will Be Like This

2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने किए बड़े बदलाव, अब ऐसा होगा टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

ICC T20 World Cup 2024: हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता था. अब अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने बड़े बदलाव […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

ICC T20 World Cup 2024: हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता था. अब अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने बड़े बदलाव किए हैं. इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग लेंगी. इससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पांच ग्रुप बनाए जाएंगे और हर एक ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा जाएगा. इसके बाद हर ग्रुप में टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस तरह से 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे. फिर जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और इसके बाद 2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी.

TATA IPL 2025: कोलकाता पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स, रहाणे की कप्तानी में होगा अभियान शुरू

टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 क्वालीफाइंग चरण में खेले गए थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी नहीं क्वालीफाइंग राउंड नहीं होगा और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. अब 2 साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्हासित हैं.

 

वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेजबान होने के नाते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 में से 8 टीमों को सीधे एंट्री मिली है. इनमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स  शामिल हैं. इसके अलावा ICC रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी जगह मिल गई है. वहीं, 8 टीम का क्लीफाई होना अभी बाकी है.

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue