Hindi News / Sports / Icc T20 World Cup 2021 First Match

ICC T20 World Cup 2021 First Match: कल होगा टी20 विश्व कप 2021 का आगाज, पहले मैच में पीएनजी और ओमान की टक्कर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: ICC T20 World Cup 2021 First Match: पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम रविवार को आइसीसी टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में रविवार को जब ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश महामारी से निराशा के बीच अपने देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की होगी क्योंकि पापुआ […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ICC T20 World Cup 2021 First Match: पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम रविवार को आइसीसी टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में रविवार को जब ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश महामारी से निराशा के बीच अपने देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की होगी क्योंकि पापुआ न्यू गिनी कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजरा है। टूर्नामेंट का सह-मेजबान ओमान घरेलू परिस्थितियों का फायदा जरुर उठाएगा। पीएनजी की टीम दो बार बेहद करीब से टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद 2019 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी थी।

‘पानी में 27 करोड़…’, फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत तो गजब फायर हुए LSG के फैंस, ‘कप्तान’ के खिलाफ छेड़ दी जंग!

ICC T20 World Cup 2021 First Match पापुआ न्यू गिनी का संघर्ष

ग्रुप चरण में नीदरलैंड्स पर पांच विकेट की जीत पापुआ न्यू गिनी के लिए निर्णायक साबित हुई। पापुआ न्यू गिनी वह फाइनल हार गई थी लेकिन कप्तान असद वाला और उनके खिलाड़ी अपने पहले आइसीसी वैश्विक टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे थे। पापुआ न्यू गिनी इस समय कोविड-19 के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को भी अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा है।

करीब दो साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बाद टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। टूनार्मेंट से पहले टीम को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसमें आठ वनडे, दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप के दो अभ्यास मैच शामिल है।

ओमान टीम
जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, खावर अली, मुहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नेस्टर ढांबा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफियान महमूद, फैयाज बट, खुर्रम नवाज खान।

पापुआ न्यू गिनी टीम
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नार्मन वनुआ, नोस्यो पोकाना, किपलिंग डोरिगा, टोनी उरा, हिरी हिरी, गौड़ी टोका, सेस बाउ, डेमियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, साइमन अताई, जेसन किला, चाड सोपर, जैक गार्डनर।

Read More : 5 Teams India Defeat Most Times in T20 History टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने इन 5 टीमों को सबसे ज्यादा बार हराया

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue