राहुल कादियान, नई दिल्ली:
ICC Test Batting Rankings 2022: विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बड़ा फायदा हुआ है। वे टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) अब भारत के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। वे श्री लंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट तक सातवें नंबर पर थे, लेकिन अब उस टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद विराट दो स्थान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ICC Test Batting Rankings 2022
विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर आता है। रोहित छठी पॉजिशन पर हैं। आईसीसी रैंकिंग में लेटेस्ट बदलावों के बाद यह उठापटक देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टॉप पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ तीसरे पायदान पर डटे हुए हैं तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर चार पर हैं।
Also Read : ICC Test Rankings 2022: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, ICC रैंकिंग में नंबर-1 बने “रॉकस्टार” जडेजा
Connect With Us: Twitter Facebook