Hindi News / Sports / Ind Vs Aus 3rd Test Match Bumrah Siraj Akash Deep Two Australian Batsmen Scored Centuries In The Third Test Match Against India Travis Head Scored 152 And Steve Smith Scored 101 Runs Both Of Them Made

भारत के सामने खूंटा गाड़ कर खड़े रहे हेड-स्मिथ, मियां सिराज के छूटे पसीने, आकाश को नहीं मिला एक भी विकेट

IND vs AUS 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शतक जड़े। ट्रैविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए। दोनों ने 241 रन की साझेदारी की।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, गाबा टेस्ट के पहले दिन का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शतक जड़े। ट्रैविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए। दोनों ने 241 रन की साझेदारी की। इस दौरान लगातार कहा जा रहा था कि, जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से वो सपोर्ट नहीं मिल रहा है जो उन्हें मिलना चाहिए। 

सिराज और आकाश दीप रहे बेअसर

सीरीज के दौरान इस बात पर भी चर्चा होती रही है कि मोहम्मद शमी को टीम के साथ होना चाहिए था या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में हो रहा है। भारत ने 2021 में यहां टेस्ट जीता था। ऐसे में फैंस फिर से जीत की उम्मीद कर रहे हैं। भारत ने मैच की शुरुआत भी अच्छी की। जसप्रीत बुमराह और नितीश राणा ने 75 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए। लेकिन गेंद पुरानी होते ही भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए। भारत ने तीसरा विकेट 34वें ओवर में लिया। इसके बाद टीम को अगले विकेट के लिए नई गेंद का इंतजार करना पड़ा। 

‘एक गेम के लिए वापस आ सकता हूँ…’ फैंस के लिए आई अच्छी खबर, अगर हो गया ये काम, तो T20 में वापसी करेंगे Virat Kohli

IND vs AUS 3rd Test (बुमराह ने झटके 5 विकेट)

6-7 साल के बच्चे को राहुल गांधी ने बताया युवा, ठहाके लगाते रहे BJP के सांसद, आखिर कब तक बचकानी हरकत करेंगे कांग्रेस के शहजादे?

बुमराह ने लिए 5 विकेट

भारत के लिए पहले 6 में से 5 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को आउट किया। फिर बुमराह ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 241 रन की साझेदारी भी तोड़ी। बुमराह ने दूसरी नई गेंद से स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श को भी आउट किया। इसके बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति पर ब्रेक नहीं लगा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 110 ओवर में 7 विकेट पर 407 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दूसरे छोर से रन आते रहे। 

कैसे दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने बशर अल-असद को किया तबाह? ब्लिंकन के खुलासे के बाद दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

बुमराह हैं टीम इंडिया के बैक बोन

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने साफ कहा कि बुमराह नई हो या पुरानी हर गेंद पर विकेट लेते हैं। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिला है। अब तक बॉर्डर गावस्कर टॉफी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं। इससे ये बात साबित होता है कि, भारतीय टीम बुमराह पर कितना निर्भर करती है। हालांकि मैच में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने भी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। लेकिन आकाश को विकेट नहीं मिला और सिराज सिर्फ एक विकेट ले सके।

Maharashtra Cabinet Expansion:आज होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, किसके पाले में जाएगा गृह मंत्रालय?, अजित पवार कर रहे इस विभाग की मांग

Tags:

" IND vs AUS 3rd Test"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue