इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs AUS):
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 20 सितम्बर को के पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कल भारत की टीम ने पहले टी-20 से पहले अपना पहला अभ्यास सत्र आयोजित किया।
IND vs AUS
जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने नेट्स पर अच्छा समय बिताया और अच्छी बल्लेबाजी की। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली और सूर्यकुमार का अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर साथ-साथ बल्लेबाजी करते हुए एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया।
An absolute treat😍
Watch @imVkohli dedicatedly practicing his shots in the nets today during practice session@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #gulzarchahal #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews pic.twitter.com/ZKrCldbKbg— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 18, 2022
अभ्यास सत्र में विराट कोहली धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ रहे हैं। विराट ने नेट्स में बहुत आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की, बल्कि कुछ अच्छे शॉट्स खेले। विराट ने कुछ अच्छे फ्लिक शॉट खेले और कुछ शॉट बैकफुट पर भी खेले। यह वैसा ही था जैसा कि कोहली आम तौर पर एक मैच में अपनी पारी की शुरुआत करते हैं।
वह पहली गेंद से गेंदबाज के पीछे नहीं भागते। ऐसा ही वीडियो में देखने को मिला। हालांकि, बगल के नेट में सूर्यकुमार यादव ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। वें गेंद को बहुत जोर ने मारने के मूड में थे।
वास्तव में, वें मैच के दौरान भी ऐसे ही खेलते हैं। यह खिलाड़ी क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर हावी हो जाता है और यह अब सूर्या की पहचान बन गई है। हरफनमौला शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्या की तुलना दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से भी की जाती है।
ये भी पढ़े : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube