India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS Test 2nd Day Updates : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से एक कदम आगे निकलते हुए भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप आर्डर की धज्जियां उधेड़ दी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बस 104 रन ही बना सकी। पर्थ में टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त मिली हुई है।
भारतीय बल्लेबाजों की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी पर्थ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार्क (26) बनाए। इसमें 2 चौके शामिल है। जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ दूसरे दिन का पहला सेशन भी पूरा हुआ। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन टेस्ट पदार्पण कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।
Virat and Anushka : विराट और अनुष्का
Anushka Sharma spotted in the stands, cheering loud for Team India! 🇮🇳
This picture deserves millions of likes! ❤️🔥
#INDvsAUS #AnushkaSharma pic.twitter.com/GNQFYhnsGp
— Navya Goyal (@04Navya) November 23, 2024
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैच देखने अनुष्का शर्मा भी पहुंची है। स्टार्क के आउट होने पर अनुष्का शर्मा के चहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। इसके अलावा विराट कोहली का भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आए। दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरव हो रही हैं।
Anushka Sharma Reaction, After Australia’s last wicket😍#ViratKohli | #AnushkaSharma pic.twitter.com/AItKHrFfpB
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) November 23, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी की ख़राब हालत देखकर टेस्ट क्रिकेट के कई धुरंधरो की याद आई गई। या फिर यूं कहे की टीम चयन पर सवाल फिर से उठ गया। दरअसल, टीम इंडिया इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, शुभमण गिल, टेस्ट फॉर्मेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ स्पिनर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बिना खेलने उतरी है। हालांकि रोहित, गिल (चोटिल), अश्विन और जडेजा टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं।