Hindi News / Sports / Ind Vs Ban India Lost To Bangladesh Even After Shubman Gills Century

IND vs BAN: शुभमन गिल के शतक के बाद भी बांग्लादेश से हारा भारत, जीत के बाद भी बांग्लादेश की हुई घर वापिसी

India News(इंडिया न्यूज),IND vs BAN: शुक्रवार को एशिया कप 2023 के सुपर चार राउंड का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ। जहां सुपर फोर के आखिरी मैच भारत को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया। जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),IND vs BAN: शुक्रवार को एशिया कप 2023 के सुपर चार राउंड का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ। जहां सुपर फोर के आखिरी मैच भारत को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया। जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम में 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई। वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।

शाकिब अल हसन ने खेली शानदार पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जडेजा इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

लात-घूंसे, चांटे… DC vs MI मैच में दर्शकों ने मचाया आतंक, अखाड़ा बन गया अरुण जेटली स्टेडियम, मारपीट की वजह कर देगी हैरान!

IND vs BAN

  • रवीन्द्र जड़ेजा ने वनडे का 200वां विकेट लिया

337 – अनिल कुंबले 3
15 – जवागल श्रीनाथ
288 – अजित अगरकर
282 – जहीर खान
269 ​​- हरभजन सिंह
253-कपिल देव
200 – रवीन्द्र जड़ेजा

  • वनडे में 2500 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी

कपिल देव -3783 रन, 253 विकेट
रवीन्द्र जड़ेजा -2578 रन, 200 विकेट

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्‌टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, अनमुल हक, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब और मुश्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़े

 

Tags:

Asia CupAsia Cup 2023bangladesh vs indiaCricket News in HindiIND vs BANLatest Cricket News UpdatesShubman Gill
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue