India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने भारत को पांच टेस्ट मैच के सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हरा दिया है। मुकाबले में इंग्लैंड के जीत के दो हिरो है पहला ओली पोप है जिन्होने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए 196 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए टॉम हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम कर इस मुकाबले को इंग्लैंड को झोली में डाल दिया।
पहली पारी का खेल
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। 246 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 436 रन बनाए। पहली पारी में भारत को 190 रनों की लीड मिली।
दूसरी पारी का खेल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओली पोप के 196 रनों की शानदार पारी की वजह से 420 रन बनाए। और भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा।
231 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का प्रर्दशन निराशाजनक रहा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन बानकर आॉल आउट हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक ली
यह भी पढेंः-
- Bihar Political Crisis: कभी बीजेपी तो कभी राजद के साथ, डालिए नीतीश कुमार की उलटफेर पर एक नजर
- Bihar Political Crisis: सीएम नीतीश ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा इस्तीफा, आज शाम ले सकते हैं शपथ