India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG 4th Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। रांची में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है। आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन से रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और व्हाइट बॉल क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा आज रेड बॉल के प्रारुप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। कप्तान रोहित 4,000 टेस्ट रन से सिर्फ 23 रन दूर हैं। 57 टेस्ट मैचों में उनके नाम 45.19 की औसत से 3,977 रन हैं, जिसमें 11 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है। रोहित ने अब तक तीन मैचों की छह पारियों में एक शतक के साथ 40 की औसत से 240 रन बनाए हैं। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है। रोहित का यह शतक राजकोट में खेले गए तीसरे मैच की पहली पारी में आया था, जब भारतीय टीम 33 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी।
इंग्लैंड के केज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय 185 टेस्ट मैचों में 696 विकेट लिए हैं। एंडरसन इस समय 700 टेस्ट विकेट हासिल करने से मात्र 4 विकेट दूर हैं। 700 विकेट लेते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे। एंडरसन से आगे श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने ही अधिक विकेट लिए हैं।
कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से तीन विकेट दूर Ashwin, मुरलीधरन और एंडरसन के क्लब में हो सकते हैं शामिल
बेन स्टोक्स अगर इस मैच में गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए सिर्फ तीन विकेट लेने होंगे। इसके साथ स्टोक्स 6,000 से अधिक टेस्ट रन और 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस की विशिष्ट सूची में शामिल हो जाएंगे। 197 विकेटों के अलावा स्टोक्स के नाम 100 टेस्ट मैचों में 36.24 की औसत से 6,037 रन हैं। इस दौरान बेन ने 13 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 है। मौजूदा सीरीज में उन्होंने छह पारियों में 31.66 की औसत से 190 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में Ashwin ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, वतन वापस लौटा स्टार खिलाड़ी
Virat Kohli की वापसी पर कोच ने किया बड़ा खुलासा, टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही यह बात
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…