India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट रहे। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांचवें मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ईसीबी ने जारी किया बयान

ईसीबी ने एक बयान में कहा, “रेहान अहमद इंग्लैंड पुरुष टेस्ट टीम के भारत दौरे से तत्काल प्रभाव से निजी कारणों से स्वदेश लौट आएंगे। इसके बाद वें सीरीज के लिए फिर से भारत नहीं लौटेंगे। इंग्लैंड बाकी दौरे के लिए अहमद की जगह किसी खिलाड़ी को नहीं शामिल करेगा।”

IND vs ENG: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रचा जाएगा इतिहास, चौथे टेस्ट मैच में ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी इंडिया

अहमद की जगह बशीर टीम में शामिल

रांची में चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को शामिल किया गया। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन को उनके घर जाने के निर्णय से पहले घोषित कर दिया था। रेहान शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे। इंग्लैंड किसी प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं करेगा। अहमद के जाने के साथ, अंतिम दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की शेष टीम में 14 खिलाड़ी होंगे।

यह भी पढें:

IND vs ENG Live Score: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने इस तेज गेंदबाज को दिया मौका

England के खिलाफ 4th Test मैच में जसप्रीत बुमराह को मिला आराम, इस क्रिकेटर को मिला पदार्पण का मौका