संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से एक आदमी यशस्वी जयसवाल के नाम रहा। बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज 179* रन बनाकर नाबाद रहे और यह सुनिश्चित किया कि भारत स्टंप्स तक 336/6 तक पहुंच जाए। जबकि रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल सहित कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज 35 का आंकड़ा भी नहीं छू सका, लेकिन जयसवाल अपनी बेहतरीन पारी के साथ खड़े रहे।
इसी बीच खबर आई कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की सास का निधन हो गया है. दिग्गज पत्रकारों की रिपोर्ट्स और पोस्ट के मुताबिक, खबर आने के बाद सुनील गावस्कर कमेंट्री छोड़कर कानपुर के लिए रवाना हो गए।
Mr Sunil Gavaskar has been bereaved, his mother-in-law has passed away. Mr Gavaskar, in Vizag for commentary, is now on way to Kanpur. On Shanti
— Vijay Tagore (@vijaymirror) February 2, 2024
बता दें कि भारतीय टीम के नवोदित ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया का भविष्य बताया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जायसवाल इस समय 150 रन पूरे कर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट के दौरान वें 80 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद आज उन्होंने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा। जब युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के हैदराबाद के हीरो टॉम हार्टले के खूबसूरत छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया तो भारतीय प्रशंसक यशस्वी से आश्चर्यचकित हो गए। इसके बाद उन्होंने चौके के साथ अपना 150 रन पूरा किया।
यशस्वी ने इंग्लिश स्पिनरों के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 151 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इसके बाद 225 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। घरेलू मैदान पर जयसवाल का पहला और कुल मिलाकर दूसरा टेस्ट शतक था। उनका पहला शतक पिछले जुलाई में उनके पहले टेस्ट के दौरान आया था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन बनाए थे।
ALSO READ:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.